Delhi Mahila Samriddhi Yojana: दिल्ली की महिलाओं को इस जरूरी डॉक्यूमेंट के बिना नहीं मिलेंगे 2500 रुपये...
punjabkesari.in Friday, Mar 28, 2025 - 12:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली में भाजपा सरकार ने महिला समृद्धि योजना की शुरुआत की है, जो दिल्ली की महिलाओं को हर महीने ₹2500 की आर्थिक सहायता देने का वादा करती है। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना है, लेकिन इस योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज़ और शर्तें हैं। यदि आप इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहती हैं, तो आपको यह दस्तावेज़ तैयार रखने होंगे।
सबसे जरूरी दस्तावेज़: BPL Card
महिला समृद्धि योजना का लाभ लेने के लिए सबसे जरूरी दस्तावेज़ बीपीएल कार्ड है। बीपीएल कार्ड रखने वाली महिलाएं ही इस योजना के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। यदि आपके पास यह कार्ड नहीं है, तो आप योजना का लाभ नहीं उठा सकेंगी। इसलिए, अगर आपने अब तक बीपीएल कार्ड नहीं बनवाया है, तो इसे जल्द से जल्द बनवाएं।
अन्य जरूरी दस्तावेज़ और शर्तें
निवास प्रमाण: महिला समृद्धि योजना का लाभ लेने के लिए आपको यह साबित करना होगा कि आप पिछले पांच सालों से दिल्ली में रह रही हैं। इसके लिए आपके पास दिल्ली का वोटर कार्ड और आधार कार्ड होना जरूरी है।
आय सीमा: इस योजना में लाभ लेने के लिए आपके परिवार की वार्षिक आय ₹3 लाख से कम होनी चाहिए।
उम्र सीमा: योजना का लाभ 18 से 60 साल तक की महिलाओं को मिलेगा।
दस्तावेज़ और निवास शर्तें
महिला समृद्धि योजना के लाभ के लिए महिलाओं को यह साबित करना होगा कि वे कम से कम पांच साल से दिल्ली में रह रही हैं। इसके लिए उनके पास दिल्ली का वोटर कार्ड और आधार कार्ड होना आवश्यक है। इसके अलावा, योजना में 18 से 60 साल तक की महिलाओं को ही लाभ मिलेगा।