दिल्लीः पानी की किल्लत को लेकर उपराज्यपाल ने जताई नाराजगी, दिल्ली जल बोर्ड से रिपोर्ट तलब

Tuesday, Jun 15, 2021 - 06:00 PM (IST)

नई दिल्लीः शहर में पानी की कमी, विशेषकर झुग्गी बस्ती इलाकों में, को लेकर उप राज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने कहा कि बैजल ने दिल्ली को पानी की आपूर्ति के बारे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी बात की है। उप राज्यपाल के इस मुद्दे पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी बात करने की उम्मीद है।

एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, “उप राज्यपाल दिल्ली में जलापूर्ति की स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और विशेषकर झुग्गी कालोनियों में पानी की कमी के मामले सामने आने के बाद डीजेबी और नई दिल्ल नगरपालिका परिषद से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।”

उपराज्यपाल ने कहा कि शहर के विभिन्न इलाकों में जलापूर्ति प्रबंधन के लिहाज से “रिसाव, बर्बादी को सीमित करने के साथ ही प्रति व्यक्ति प्रति दिन असमान वितरण” को जल्द से जल्द रोकने की जरूरत है। सूत्रों के मुताबिक, डीजेबी से मांगी गई स्थिति रिपोर्ट के बाद मुद्दों के समाधान के लिये एक विस्तृत समयबद्ध कार्य योजना तैयार की जाएगी।

Yaspal

Advertising