दिल्ली: यात्रियों के लिए राहत भरी खबर, फेस्टिवल सीजन में अंतर्राज्यीय बस सेवाएं आज से शुरू

Tuesday, Nov 03, 2020 - 10:37 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली सरकार ने सोमवार को घोषणा की कि अंतरराज्यीय बस सेवाएं आज से यानि कि 3 नवंबर से शुरू हो रही हैं। त्योहारी सीजन को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। यहां के तीन अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल (ISBT) को कोरोना महामारी से पहले की क्षमता से आधे पर संचालन की अनुमति दी जाएगी। महानगर में covid-19 के मामलों में बढ़ोतरी के बीच यह कदम उठाया गया है, जहां पिछले कुछ दिनों से रोजाना पांच हजार नए मामले सामने आ रहे हैं। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि अंतर्राज्यीय बस सेवाओं के शुरू करने के लिए covid-19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।

गहलोत ने ट्वीट किया कि दिल्ली में 3 नवंबर से तीन ISBT से बस सेवाएं फिर से शुरू हो रही हैं, हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि सभी एहतियात, मानक संचालन प्रक्रिया का पालन किया जाए। बसों का ISBT और उनके स्रोत पर सैनिटाइजेशन, यात्रियों और क्रू सदस्यों की थर्मल स्क्रीनिंग, यात्रियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य करने और बीमारी की स्थिति में जांच शिविर लगाने जैसी व्यवस्था होगी। दिल्ली परिवहन आधारभूत विकास निगम (DTIDC) ने एक आदेश में कहा कि तीन नवंबर से सराय काले खां, कश्मीरी गेट और आनंद विहार से अंतरराज्यीय बस सेवाओं का संचालन होगा। DTIDC ही ISBT का संचालन करता है।

Seema Sharma

Advertising