केजरीवाल सरकार का बुजुर्गों को तोहफा, हर साल 77 हजार लोगों को कराएगी मुफ्त तीर्थ यात्रा

Thursday, Dec 06, 2018 - 11:58 AM (IST)

नई दिल्ली(नवोदय टाइम्स): मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने को बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा कराने की योजना को लांच किया। दिल्ली के रहने वाले 60 साल से अधिक आयु के बुजुर्ग इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। दिल्ली कैबिनेट ने 8 जनवरी को इस योजना को लागू करने की मंजूरी दी थी।  तीर्थ यात्रा के लिए ऑनलाइन वेब पोर्टल लांच के मौके पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित सरकार के सभी मंत्री मौजूद थे। राजस्व विभाग के ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर जाकर आवेदन किया जा सकता है। 

वरिष्ठ नागरिकों को कराया जाएगा विभिन्न तीर्थों का भ्रमण 
हर साल दिल्ली के 77 हजार वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त में विभिन्न तीर्थों का भ्रमण कराया जाएगा। इसके तहत 3 दिन और 2 रात की यात्रा कराई जाएगी। लांच के मौके पर मंच पर एक बुजुर्ग को बुलाया गया जो इस तीर्थ यात्रा योजना के पहले आवेदक बने। मंच से ही बुजुर्ग का ऑनलाइन आवेदन भी भरा गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के सभी बुजुर्गों की हम इज्जत करते हैं। जो देश,समाज या परिवार बुजुर्गों की इज्जत नहीं करता,उसकी कभी बरकत नहीं होती। उन्होंने कहा कि योजना सभी धर्म के लोगों के लिए शुरू की गई है। उन्होंने बुजुर्गों से अपील की है कि जब तीर्थ में जाएं तो हमारी सरकार के लिए भी कुछ मांगें,ताकि हम अपने हर मिशन में कामयाब हो सके। 

रूट तय किए
मथुरा--वृंदावन-आगरा-फतेहपुर सीकरी
हरिद्वार-ऋ षिकेश-नीलकंठ
पुष्कर-अजमेर
अमृतसर-बाघा बार्डर-आनंदपुर साहिब
वैष्णो देवी-जम्मू

योजना का लाभ पाने के लिए जरूरी बातें 

  • आवेदन भरने के लिए एसडीएम ऑफिस, तीर्थ यात्रा समिति और एमएलए ऑफिस से भी मिलेगी मदद 
  • तीर्थ यात्रा के लिए ऑनलाइन वेब पोर्टल के जरिए आवेदन करना होगा
  • आवेदन फॉर्म में व्यक्तिगत जानकारी देनी होगी
  • स्वयं सत्यापित फॉर्म में बताना होगा कि आवेदक सरकारी कर्मचारी है या नहीं
  • कई शर्तों का जिक्र आवेदन फॉर्म में है
  • अपनी उम्र और साथ मे जाने वाले अटेंडेंट की जानकारी देनी होगी
  • स्थानीय विधायक आवेदक की पहचान करेगा और हस्ताक्षर करेगा
  • मतदाता पहचान पत्र की जानकारी देनी होगी
  • आवेदक को मेडिकल जानकारी मुहैया करानी होगी
  • एक बार में एक रूट के लिए आवेदन दे सकते हैं
  • 24 घंटे ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा
  • अगर आवेदक की उम्र 70 साल है तो एक अटेंडेंट भी साथ ले जा सकते हैं
  • तीर्थ यात्रा के लिए आवेदक के पास वोटर आईडी कार्ड होना अनिवार्य
  • आवेदन देने के बाद राजस्व विभाग जांच करेगा,फिर आगे की प्रक्रिया के लिए भेजा जाएगा
  • आवेदन के बाद एक रसीद मिलेगी जिसमे रजिस्ट्रेशन नंबर होगा
  • आवेदक का चयन होने पर रजिस्ट्रेशन नंबर से यात्रा की तमाम जानकारी ऑनलाइन देखी जा सकेगी
  • हर जिले में एसडीएम को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है
  • समस्या आने पर अधिकारी से मिल सकते हैं
  • योजना के तहत हर विधानसभा से हर साल 1100 यात्रियों को विभिन्न तीर्थों की यात्रा करवाई जाएगी
  • पूरा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी
  • दिल्ली का नागरिक होना चाहिए
  • आयु 60 साल से अधिक होनी चाहिए
  • तीर्थ यात्रा के चयनित व्यक्तियों का 1 लाख रुपए का बीमा होगा
  • ट्रेन से तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी
  • खाने-नाश्ते की व्यवस्था भी सरकार की तरफ  से की जाएगी
  • लॉटरी ड्रॉ से लाभार्थियों का चयन किया जाएगा।
     

Anil dev

Advertising