ब्लू व्हेल गेम पर दिल्ली HC सख्त, केंद्र सरकार और गूगल से मांगा जवाब

Tuesday, Aug 22, 2017 - 04:26 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली हाईकोर्ट ने ब्लू व्हेल चैलेंज के लिंक्स हटाने वाली याचिका पर फेसबुक, गूगल, याहू से जवाब मांगा। इस गेम से कई लोगों ने आत्महत्या की है। हाईकोर्ट ने ऑनलाइन गेम ब्लू व्हेल के लिंक्स तुरंत हटाने के लिए इंटरनेट कंपनियों को निर्देश देने की मांग वाली याचिका पर केंद्र और दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा है।

हालांकि सरकार ने पहले निर्देश जारी कर सर्च इंजन गूगल इंडिया, माइक्रोसॉफ्ट इंडिया और याहू इंडिया के अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म- फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप को ब्लू व्हेल चैलेंज गेम को डाउनलोड करने की सुविधा या इससे जुड़ा कोई लिंक अपने प्लेटफॉर्म से तुरंत हटाने को कहा है।

केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन सरकार से पहले ही इस गेम पर बैन लगाने की मांग कर चुके हैं. विजयन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बारे में खत भी लिखा है। ब्लू व्हेल गेम  दुनियाभर में तहलका मचाने के साथ भारत में भी पैर पसार चुका है। यह गेम बच्चों को आत्महत्या के लिए उकसा रहा है। इसे खेलने वाले किशोर जीत के लिए मौत को गले लगा रहे हैं।

Advertising