एयरसेल-मैक्सिस मामला: ED की याचिका पर चिदंबरम, कार्ति से जवाब तलब

Friday, Oct 11, 2019 - 01:37 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम से शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक याचिका पर जवाब मांगा। इस याचिका में एयरसेल-मैक्सिस मामले में दोनों को मिली अग्रिम जमानत को चुनौती दी गई है।



तिहाड़ जेल में बंद हैं चिदंबरम
न्यायमूर्ति सुरैश कैत ने चिदंबरम और कार्ति को उनकी अग्रिम जमानत रद्द करने संबंधी एजेंसी की याचिका पर नोटिस जारी किया। अदालत ने मामले में अगली सुनवाई के लिए 29 नवंबर की तारीख तय की है। आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद से चिदंबरम तिहाड़ जेल में बंद हैं। 

Anil dev

Advertising