मुखर्जी नगर घटना: दिल्ली उच्च न्यायालय जनहित याचिका पर करेगा सुनवाई

punjabkesari.in Wednesday, Jun 19, 2019 - 12:02 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय उत्तर पश्चिम दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में एक ऑटोरिक्शा चालक और उसके बेटे पर पुलिस द्वारा कथित तौर पर हमला करने को लेकर दायर एक जनहित याचिका पर सुनवाई के लिए बुधवार को राजी हो गया। न्यायमूर्ति जयंत नाथ और न्यायमूर्ति नजमी वजीरी की पीठ के समक्ष याचिका पेश की गई। 

PunjabKesari

पीठ ने कहा कि वह बुधवार को दोपहर दो बजकर 15 मिनट पर मामले पर सुनवाई करेगी। याचिकाकर्ताओं ने मीडिया में आयी खबरों का हवाला देते हुए कहा कि पुलिस ने ऑटोरिक्शा चालक और उसके नाबालिग बेटे को बुरी तरह पीटा। साथ ही याचिका में मामले में मेडिकल रिपोर्ट समेत रिकॉर्ड मांगे गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News