दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल से पूछा, पुलिस को ठुल्ला बोलने पर क्यों नहीं मांगते माफी

Tuesday, Apr 17, 2018 - 06:54 PM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली हाईकोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सवाल किया है कि जब वह वित्त मंत्री अरुण जेटली, नितिन गडकरी और कई अन्य लोगों से माफी मांग रहे हैं तो पुलिसकर्मियों के लिए प्रयोग किए गए ठुल्ला शब्द पर एक हेड कांस्टेबल से माफी क्यों नहीं मांग सकते।

पुलिस अधिकारियों से क्यों नहीं मांगते माफी
जज अनु मल्होत्रा ने कहा कि अगर केजरीवाल अपने बयानों के लिए सब लोगों से माफी मांग रहे हैं तो वह पुलिस अधिकारियों के साथ ऐसा क्यों नहीं कर सकते हैं। इस पर केजरीवाल के वकील ने कहा कि वह उनसे निर्देश प्राप्त करेंगे। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख 29 मई तय की है।

हाईकोर्ट केजरीवाल की एक याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें एक हवलदार द्वारा दाखिल आपराधिक मानहानि के मामले में उन्हें तलब करने के निचली अदालत के फैसले को रद्द करने की मांग की गई थी।

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के नेता विक्रम मजीठिया, वित्तमंत्री अरुण जेटली और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के खिलाफ की गई अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगी है। 

Yaspal

Advertising