पीआईएल में दावा: बड़े पैमाने पर बिक रहे हैं प्लास्टिक के अंडे, सब्जियां

Friday, Apr 28, 2017 - 06:23 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर आरोप लगाया गया कि प्लास्टिक के बने अंडे और सब्जियां चीन से लाकर भारत के बाजारों में बेचे जा रहे हैं जिस पर अदालत ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा है। याचिका में अधिकारियों को उन स्थानों पर छापेमारी करने के निर्देश दिए जाने की भी मांग की गई है जहां इस तरह के सामानों का भंडारण किया गया है।

मामला कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल और न्यायमूर्ति अनु मल्होत्रा की पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए आया।  पीठ ने कहा, ‘‘आप (केंद्र सरकार) अधिकारियों से निर्देश प्राप्त करें और सुनवाई की अगली तारीख 19 जुलाई को हमें सूचित कीजिए।’’  

सामाजिक कार्यकर्ता चांद जैन की याचिका में सरकार से मांग की गई कि वह चीन से आयातित अंडे और सब्जियों के नमूने एकत्रित करे और उनकी गुणवत्ता की जांचकर लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा करे। याचिकाकर्ता के वकील सुग्रीव दूबे ने आरोप लगाया कि इन मिलावटी खाद्य पदार्थों को खासतौर पर महानगरों में बेचा जा रहा है। 

Advertising