HC ने सीबीआई को सौंपा जेएनयू के गायब छात्र का मामला

Tuesday, May 16, 2017 - 01:54 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के गायब छात्र नजीब अहमद के मामले की जांच आज सीबीआई को सौंप दी। छात्र अक्तूबर 2016 से ही गायब है। न्यायधीश जीएस सिस्तानी और रेखा पाली की पीठ ने छात्र की मां की याचिका के बाद इस मामले को तत्काल प्रभाव से सीबीआई को सौंप दिया । दिल्ली पुलिस ने कहा है कि उसे इस निर्देश से कोई शिकायत नहीं है। 

अदालत ने कहा है कि सीबीआई की जांच पर एक अधिकारी द्वारा निगरानी रखी जाएगाी और यह अधिकारी डीआईजी रैंक से नीचे नहीं होगा।  इस मामले को सीबीआई को सौंपने के दौरान अदालत ने इस बात पर ध्यान दिया कि दिल्ली पुलिस ने अदालत द्वारा दिए गए सभी सुझावों और सलाहों का पालन किया है। मामले की अगली सुनवाई 17 जुलाई को होगी। 
 

Advertising