दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री जैन बोले- दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर, लापरवाह न बने जनता

Wednesday, Nov 04, 2020 - 02:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। दिल्ली में एक कोरोना संक्रमितों की संख्या 36375 तक पहुंच गई है। दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने लोगों को लापरवाही नहीं बरतने को कहा है। जैन ने कहा कि दिल्ली में इस वक्त कोरोना की तीसरी लहर चल रही है और ऐसे में ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है।

 

जैन ने कहा कि लोग काफी लापरवाही बरत रहे हैं और खास तौर पर अपर और मिडिल क्लास के लोग ज्यादा कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। वहीं covid अस्पतालों में बेड को लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अभी चिंता की बात नहीं है। अस्पतालों में 60 फीसदी बेड खाली हैं। निजी अस्पताल में 80 फीसदी आईसीयू बेड कोविड के लिए आरक्षित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि त्योहारों में लोग विशेष रूप से अपना ध्यान रखें। 
 

Seema Sharma

Advertising