दिल्ली HC ने बढ़ते प्रदूषण पर पर्यावरण मंत्रालय को दिए ''आपात बैठक'' के निर्देश

Thursday, Nov 09, 2017 - 12:26 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली वायु प्रदूषण बेहद गंभीर स्तर पर पहुंच गया। स्मॉग के बढ़ते स्तर ने पूरी दिल्ली को धुंध की मोटी चादर में लपेट लिया है। इसकी वजह से विजीबिलटी भी काफी कम हो गई है। राज्य बढ़ते स्मॉग को देखते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने पर्यावरण मंत्रालय को आपात बैठक बुलाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कोर्ट ने पड़ोसी राज्यों के वन और जलवायु परिवर्तन सचिवों को भी बैठक में शामिल होने के निर्देश दिए हैं।

कोर्ट ने तीन दिनों के अंदर एनसीआर के साथ लगते राज्यों के मुख्य सचिवों और प्रदूषण नियंत्रण एजेंसियों को इस स्थिति से निपटने के लिए निर्देश दिए हैं। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर कोर्ट ने कृत्रिम बारिश के विकल्प पर भी विचार करने को कहा। साथ कोर्ट ने कहा कि पिछली बार ऑड-ईवन से काफी सुधार हुआ था।

 

Advertising