सिंधू के कोच गोपीचंद की सेवाएं ले सकती है केजरीवाल सरकार

Wednesday, Aug 31, 2016 - 07:23 PM (IST)

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि दिल्ली सरकार राजधानी में खेलों को बढ़ावा देने के लिए ‘सुपर कोच’ पुलेला गोपीचंद की सेवाएं लेने की सोच रही है। केजरीवाल ने कहा , ‘दिल्ली सरकार गोपीचंद के साथ खेलों में कुछ करने की सोच रही है। हमें युवाओं को प्रोत्साहित करने के साथ अच्छा बुनियादी ढांचा भी देना होगा।’

बता दें कि गोपीचंद की शिष्या पी वी सिंधू ने रियो आेलंपिक में रजत पदक जीता। केजरीवाल ने सिंधू और साक्षी मलिक को क्रमश: दो और एक करोड़ रुपए का पुरस्कार दिया। गोपीचंद और मलिक के कोच मनदीप को भी दिल्ली सरकार की तरफ से पांच-पांच लाख रुपए दिए गए है। दिल्ली सरकार ने सिंधू के फिजियो को भी सम्मानित किया जो दिल्ली के रहने वाले हैं।

Advertising