केजरीवाल बोले- ब्लैक फंगस के मामलों की रोकथाम के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगी दिल्ली सरकार

Sunday, May 16, 2021 - 07:47 PM (IST)

नई दिल्लीः मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि दिल्ली सरकार यहां ब्लैक फंगस या म्यूकरमाइकोसिस के मामलों को रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगी एवं एहतियात बरतेगी। यह कवकीय संक्रमण पर्यावरण में प्राकृतिक रूप से मौजूद म्यूकरमाइसिटिस नामक फफूंदी समूह की वजह से होता है।

हाल ही में दिल्ली और कई राज्यों में कोविड-19 से संक्रमणमुक्त हुए लोगों में ब्लैक फंगस के मामलों में वृद्धि देखी गयी है। केजरीवाल ने एक बयान में कहा, ‘‘ ब्लैक फंगस के मामलों में दिल्ली सरकार सभी जरूरी कदम उठाएगी एवं एहतियात बरतेगी।''

नौ मार्च को जारी परामर्श में केंद्र ने कहा था कि म्यूकरमाइकोसिस का समय रहते उपचार नहीं होने पर जानलेवा हो सकता है। यह कवकीय संक्रमण खासकर उन लोगों को प्रभावित करता है, जो दवाइयां ले रहे हैं और जिनमें पर्यावरणीय रोगाणु से लड़ने की क्षमता घट जाती है। 

Yaspal

Advertising