दिल्ली सरकार का दिवाली तोहफा, कर्मचारियों को नवंबर में मिलेगा न्यूनतम वेतनमान

Friday, Oct 19, 2018 - 01:18 AM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली सरकार, बोर्ड और कॉरपोरेशन की ओर से कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर भर्ती किए गए कर्मियों को चार अगस्त से पहले तय न्यूनतम वेतन के तहत ही भुगतान मिलेगा। बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट ने 4 अगस्त को दिल्ली सरकार के मार्च 2017 के आदेश को खारिज कर दिया था।

दिल्ली सरकार ने मार्च 2017 के आदेश में सभी वर्गों के कर्मियों के न्यूनतम वेतन को रिवाइस करने के लिए कहा था। कोर्ट ने कहा था, न्यूनतम वेतन की समीक्षा वाला यह फैसला जल्दबाजी में लिया गया था और प्रभावित होने वाले कर्मियों से भी बातचीत नहीं की गई थी। डिप्टी सीएम सिसोदिया ने कहा कि हाल ही में सरकारी स्कूलों और कार्यालयों के निरीक्षण के दौरान सफाई कर्मियों और सिक्योरिटी गार्ड ने उनसे शिकायत की थी कि हाईकोर्ट के आदेश के परिणामस्वरूप उन्हें कम वेतन मिल रहे हैं। 

सिसोदिया ने कहा कि वे सभी जो दिल्ली सरकार, बोर्ड और कॉर्पोरेशन में सीधी कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर नियुक्त हैं या दिल्ली सरकार में विभिन्न कार्यों के लिए ठेकेदार द्वारा न्यूनतम वेतन दर आधार पर नियुक्त किए गए हैं। उन्हें 4 अगस्त से पहले वाले दर से ही भुगतान मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह फैसला मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया है।

Yaspal

Advertising