दिल्ली में अभी बंद नहीं होंगी शराब की दुकानें, केजरीवाल सरकार ने शराब दुकानों के लाइसेंस को 30 सितंबर तक एक्सटेंशन दिया

punjabkesari.in Monday, Aug 01, 2022 - 12:36 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में देशी शराब विक्रेताओं के लाइसेंस दो महीने यानी 30 सितंबर तक बढ़ाने का फैसला किया है, क्योंकि नई निविदाओं को अंतिम रूप दिया जाना अभी बाकी है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस बीच दिल्ली सरकार द्वारा रविवार को एक महीने का विस्तार दिए जाने के बावजूद ऐसी दुकानें जिनमें भारतीय और विदेशी ब्रांड की शराब बेंची जातर हैं, वे बंद रहेंगी क्योंकि इसे अभी तक उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने मंजूरी नहीं दी है। दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने शनिवार को एक आदेश जारी करके शहर की 250 से अधिक देशी शराब की दुकानों का लाइसेंस बढ़ा दिया।
 
 इससे पहले शनिवार को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर  कहा था कि मौजूदा विवाद के बीच दिल्ली फिर से नवंबर 2021 से पहले वाली पॉलिसी ही लागू करेगी यानि दिल्ली में सरकारी शराब के ठेके फिर से चलेंगे और प्राइवेट ठेके बंद हो जाएंगे। लेकिन ऐसा करने के लिए एक कैबिनेट आदेश की जरूरत होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News