दिल्ली को मिलीं 4.5 लाख कोरोना वैक्सीन, सोमवार से 18+ वालों को लगेगा टीका

Saturday, May 01, 2021 - 10:04 PM (IST)

नेशनल डेस्कः राजधानी दिल्ली में सोमवार 3 मई से 18 से 44 वर्ष के लोगों को व्यापक रूप से कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। दिल्ली को 4.5 लाख कोरोना वैक्सीन मिल गई हैं जैसे-जैसे दिल्ली को वैक्सीन की खेप मिलेगी टीकाकरण अभियान को तेज किया जाएगा। मुख्यमंत्रा अरविंद केजरीवाल ने लोगों से अपील की है कि ऑनलाइन पंजीकरण में मिले समय पर ही वैक्सीनेशन सेंटर पर आएं।

बिना रजिस्ट्रेशन वैक्सीनेशन सेंटर न आएं
अरविंद केजरीवाल ने कहा, हमारे पास 4.5 लाख वैक्सीन आ गई हैं। हम प्राप्त वैक्सीन को सभी जिलों में वितरित कर रहे हैं। 3 मई से बड़े स्तर पर दिल्ली में वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा। अभी यह वैक्सीनेशन अभियान वॉक-इन नहीं है। इसलिए दिल्ली के लोगों से अपील है कि अभी वैक्सीनेशन सेंटर पर लाइन न लगाएं। सभी को वैक्सीन लगवाने के लिए निश्चित समय दिया जाएगा। सभी लोग वैक्सीन लगवाने के लिए ऑनलाइन समय लें। लोगों को वैक्सीन लगवाने का जो निश्चित समय मिले, उसी के अनुसार वैक्सीनेशन सेंटर पर आएं। लोगों से अनुरोध है कि बिना रजिस्ट्रेशन और बिना निश्चित समय लिए वैक्सीनेशन सेंटर पर न आएं।

Yaspal

Advertising