दिल्ली के मुंडका इलाके में लगी भीषण आग, दमकल की 21 गाड़ियां मौके पर पहुंची

Saturday, Dec 14, 2019 - 08:36 AM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के मुंडका में एक प्लाईवुड फैक्ट्री में शनिवार सुबह आग लग गई। दिल्ली दमकल सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना तड़के करीब पांच बजे मिली और दमकल की 21 गाडिय़ां घटनास्थल पर भेजी गईं। अधिकारी ने बताया कि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है लेकिन आग प्लाईवुड फैक्ट्री के सामने स्थित बल्ब की एक फैक्ट्री तक फैल गई थी। 

बता दें कि बीते रविवार को दिल्ली में एक बड़ा हादसा हुआ था. नॉर्थ दिल्ली के रानी झांसी रोड स्थित अनाज मंडी की एक इमारत में आग लग गई थी. इस अग्निकांड में 43 मजदूरों की मौत हो गई थी।  मरने वाले मजदूर सबसे ज्यादा बिहार के थे. सभी बैग बनाने वाली फक्ट्री में काम करते थे। 



 

Anil dev

Advertising