दिल्ली: हरकेश नगर में लगी भीषण आग, कई झुग्गियां जलकर खाक...25 से ज्यादा दमकल गाड़ियां मौके पर

Sunday, Feb 07, 2021 - 08:25 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के ओखला इलाके की एक फैक्ट्री में देर रात भीषण आग लग गई। जानकारी के मुताबिक आग पर काबू पाने के लिए 25 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। फायर कर्मियों के मुताबिक उनके रात करीब 2 बजे आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद हम तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे। आग इतनी भयंकर है कि फायर ब्रिगेड की करीब 27 गाड़ियां इसे बुझाने में जुटी हुई हैं। जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त लोग झुग्गियों में सो रहे थे और पूरा इलाका धूं धूं कर जल रहा था।

 

आग इतनी भीषण थी कि इसकी लपटें काफी ऊंची उठती हुई दिखाई दे रही थीं। बताया जा रहा है कि जिस इलाके में आग लगी है वहां लोगों ने कपड़ों के कतरन का गोदाम बनाया हुआ है। सूत्रों के मुताबिक आग की चपेट में 186 झुग्गियां भी हैं और इलाके में फंसे करीब 40 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है।

Seema Sharma

Advertising