दिल्ली: कड़कड़डूमा मेट्रो स्टेशन के पास बिल्डिंग में लगी आग, फायर ब्रिगेड की 14 गाड़ियां मौके पर

Thursday, Nov 11, 2021 - 10:20 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली में गुरुवार की रात कड़कड़डूमा मेट्रो स्टेशन के पास ऋषभ टावर की छठी मंजिल पर आग लगने से अफरा तफरी मच गई। आग की सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की 14 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। हालांकि, अभी तक घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी। बहरहाल तकनीकी विशेषज्ञों की मदद से कारणों की जांच की जा रही है।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों व पुलिस की टीम ने आसपास के इलाके को खाली कराया और आग बुझाने में जुट गए। हालांकि आग पर घंटे भर में ही काबू पा लिया गया। लेकिन खबर लिखे जाने तक कूलिंग का काम कर चल रहा था। आग की इस घटना के दौरान छठे मंजिल पर लोगों के नहीं होने के कारण एक बड़ा हादसा टल गया। ऋषभ टावर कड़कड़डूमा के समीप स्थित है।

Yaspal

Advertising