दिल्ली: जूता फैक्ट्री में भीषण आग, 90 दमकलकर्मी चला रहे रेस्क्यू ऑपरेशन

Saturday, Jan 11, 2020 - 07:17 PM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली में एक फैक्ट्री में आग लगी है। मायापुरी इलाके में जूता बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। मौके पर 90 दमकलकर्मियों के साथ ही फायर बिग्रेड की 23 गाड़ियां मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। वहीं, इस मामले में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। 

दिल्ली के मायापुरी फेज 2 इलाके में शाम करीब पांज बजे जूता बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। एतिहात के तौर पर करीब 90 फायरकर्मी आग वाली जगह और उसके आसपास मौजूद हैं. आग दरअसल जिस फैक्ट्री में लगी वो बहुत सकरी गली में बनी है, इसलिए फायर टेंडर को थोड़ी मशक्कत करना पड़ रही है. फायर अधिकारियों के अनुसार आग में कोई भी शख्स फैक्ट्री के अंदर नहीं फंसा है, और जल्द आग पर काबू कर लिया जाएगा. आसपास के इलाके में भी आग नहीं फैलने दी है।

इससे पहले पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया की एक फैक्ट्री में आग लगने से 9 जनवरी को एक शख्स की मौत हो गई. दमकल अधिकारियों की मानें तो एक व्यक्ति को बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस फैक्ट्री में प्रिंटिंग का काम होता था

Yaspal

Advertising