जब ATM उगलने लगा 2000 का नकली नोट

punjabkesari.in Wednesday, Feb 22, 2017 - 02:21 PM (IST)

नई दिल्ली: जहां नोटबंदी को लेकर लोगों को मुसीबत का सामना कर पड़ रहा है वहीं दिल्ली में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एक एटीएम से नकली नोट मिलने से हड़कंप मच गया है। 

एटीएम से निकले नकली नोट
संगम विहार के तिगड़ी प्वाइंट पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एक एटीएम है। इसी इलाके के रोहित 6 फरवरी की शाम साढ़े सात बजे एटीएम से रुपए निकालने गए। उनके अकाउंट में कुल 8425 रुपए थे। उन्होंने आठ हजार रुपए निकालने की कोशिश की तो 2000 की चार नोटें बाहर आईं। मगर चारों नोट नकली थीं। हैरानी वाली बात यह है कि एटीएम से निकले दो-दो हजार रुपए के इन नोटों पर 'चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया' लिखा है। 

पुलिस ने किया मामला दर्ज
वहीं, इस मामले में पीड़ित रोहित ने पुलिस में मामला दर्ज कर लिया है। रोहित का कहना है कि सूचना मिलने के बाद संगम विहार थाने के कुछ पुलिसकर्मियों ने भी उसी एटीएम से जाकर पैसे निकाले और उन्हें भी यही नोट मिले। पुलिस ने सभी नोटों को कब्जे में लेकर उसकी जांच शुरू कर दी है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News