दिल्ली में फिर डरा रहा कोरोना, सरकार ने लगाई नई पाबंदियां, मास्क न लगाने पर इतने रुपये का जुर्माना

punjabkesari.in Thursday, Aug 11, 2022 - 01:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजधानी दिल्ली में बढ़ते केस को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सभी सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। उल्लंघन करने वालों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके साथ ही अधिसूचना के इस प्रावधान के तहत निजी चार पहिया वाहनों में एक साथ यात्रा करने वाले व्यक्तियों पर जुर्माना लागू नहीं होगा।

बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 2146 केस मिले हैं, जबकि 8 लोगों की जान कोरोना से गई है।  यह करीब 180 दिन में सबसे ज्यादा है. इससे पहले 13 फरवरी को राजधानी में कोरोना से 12 लोगों की मौत हुई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News