Deepak Singla Interivew: आप सरकार की नीतियों से समाज के हर वर्ग को फायदा- दीपक सिंघल
punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2025 - 04:58 PM (IST)
Delhi Assembly Election 2025 : विश्वास नगर विधानसभा सीट से आप उम्मीदवार दीपक सिंघल (Deepak Singla) से पंजाब केसरी / नवोदय टाइम्स के लिए मुकेश गुप्ता और मरियम ने विशेष बातचीत की।
पेश हैं विशेष साक्षात्कार के मुख्य अंश...
सवाल- इस बार आप फिर विश्वास नगर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। क्या उम्मीदें हैं?
जवाब- विश्वास नगर में पिछले बारह सालों से भाजपा के विधायक जीतते आए हैं, लेकिन इन वर्षों में इस इलाके में कोई खास विकास कार्य नहीं हुआ। ना पानी की समस्या हल हुई, ना सीवर की, और ना ही सड़कें सही हैं। दिल्ली की जो योजनाएं थीं जैसे मोहल्ला क्लीनिक, सीसीटीवी कैमरे और सार्वजनिक स्थानों पर रोशनी का प्रबंध, ये सारी योजनाएं यहां तक पहुंचने नहीं दी गईं। जनता अब बदलाव चाहती है। इस बार विश्वास नगर में लोग हमारे पक्ष में हैं और मुझे विश्वास है कि आम आदमी पार्टी ही यहां जीत हासिल करेगी।
सवाल- भाजपा का कहना है कि विश्वास नगर में उन्होंने काफी विकास कार्य किए हैं?
जवाब- भाजपा के पास विकास कार्यों का कोई ठोस हिसाब नहीं है। उनका काम सिर्फ विपक्ष पर आरोप लगाने तक सीमित है। अगर हम वास्तविकता पर बात करें, तो पिछले 12 वर्षों में विश्वास नगर में कोई बड़ा काम नहीं हुआ। लोगों को बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष करना पड़ा है। मैंने खुद पिछले दो महीनों में इलाके में घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की, और उन्होंने मुझे बताया कि उनके किसी भी मुद्दे पर भाजपा विधायक का ध्यान नहीं गया। अब लोग बदलाव चाहते हैं और मुझे पूरा यकीन है कि इस बार आप की जीत होगी।
सवाल- भाजपा चुनावों में शराब नीति और सीएम आवास जैसे मुद्दे उठा रही है, इस पर आपकी क्या राय है?
जवाब- भाजपा इन मुद्दों का इस्तेमाल सिर्फ वोट बैंक की राजनीति के लिए कर रही है। अगर हम दिल्ली की बात करें तो भाजपा के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है। शराब नीति और शीशमहल जैसे विवादों का कोई आधार नहीं है। इसके बजाय भाजपा अपने कार्यों पर ध्यान दे, जो कि पूरी तरह से नाकाम रहे हैं। जहां तक सीबीआई और ईडी के आरोपों का सवाल है, भाजपा का सिर्फ एक ही काम है-विरोधी पार्टियों को फंसाना, बिना किसी ठोस सबूत के। लेकिन जनता अब जागरूक हो चुकी है और वह ऐसे झूठे आरोपों को नहीं मानने वाली है।
सवाल- आप पर भी शराब मामले में ईडी की रेड पड़ी थी। 45 करोड़ गोवा चुनाव में हवाला के जरिए खर्च करने के आरोप लगे थे।
जवाब- यह सब राजनीतिक आरोप हैं। भाजपा और उसकी समर्थक एजेंसियां विपक्षी नेताओं को झूठे आरोपों में फंसाने का काम करती हैं। अगर किसी के खिलाफ कोई ठोस सबूत होते, तो वे उसे कोर्ट में पेश करते। लेकिन सच यह है कि भाजपा के पास कुछ नहीं है और वे सिर्फ विरोधियों को दबाने का काम कर रहे हैं।
सवाल- ईडी को गृह मंत्रालय से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मनी लांड्रिंग मामले में केस चलाने की मंजूरी मिल गई है। इसपर आप क्या कहेंगे?
जवाब- गृह मंत्रालय उनका, ईडी उनकी, सीबीआई उनकी, सरकार उनकी, लेकिन जब कोर्ट में मामला जाएगा तो सभी नेता बाइज्जत बरी हो जाएंगे क्योंकि कोई घोटाला हुआ ही नहीं है।
सवाल- महिलाओं के लिए 2100 रुपए की स्कीम हो या छात्रों के लिए फ्री बस या मेट्रो में आधा किराया। दिल्ली के खजाने पर इतना बोझ डालेंगे तो विकास कैसे होगा?
जवाब- आप की नीतियां ऐसी हैं जिससे सरकार का बजट नहीं बिगड़ता और सभी वर्ग को फायदा होता है। हम पर फ्री स्कीम का आरोप लगाते हैं बीजेपी वाले, और अब हमारी ही स्कीम को कॉपी करके लोगों को कई चीजें फ्री में देने की बात कर रहे हैं। अगर भाजपा ने देश में काम किया होता तो उनके हर नेता को गली-गली घूमना नहीं पड़ता।
सवाल- बीजेपी ने महिलाओं को 2500 रुपए महीना और बुजुर्गों की पेंशन में इजाफा, गरीबों को सस्ते सिलेंडर का वादा संकल्प पत्र में किया है।
जवाब- अगर बीजेपी दिल्ली में चुनाव जीतती है तो नई योजनाएं क्या, मैं आपको बता दूं कि जो पुरानी योजनाएं चल रही हैं वो भी बंद हो जाएंगी। यह लोग सिर्फ आप को कॉपी कर रहे हैं। इनकी अपनी कोई प्लानिंग दिल्ली के लिए नहीं है।
सवाल- दिल्ली के सीएम चेहरे को लेकर बीजेपी बार-बार सवाल उठाती है कि कोर्ट की गाइडलाइन के हिसाब से केजरीवाल सीएम नहीं बन सकते।
जवाब- कोर्ट से राहत मिलेगी, फिर सीएम बनेंगे केजरीवाल..
जनता चुनेगी तो केजरीवाल जरूर सीएम बनेंगे। कोर्ट में हम जाएंगे, हमें उम्मीद है कि रिलीफ मिल जाएगा।
सवाल- विश्वास नगर सीट पर पिछली बार 13% वोट का गैप था। आपके और ओमप्रकाश शर्मा के बीच में, तो इस बार आपने ऐसा क्या किया कि जनता आपको वोट दे?
जवाब- 5 साल मैं जनता के बीच रहा। कोरोना काल में जनता की मदद की। विश्वास नगर का बच्चा-बच्चा बोलता है कि यहां कोई काम नहीं हुआ, तो मैंने सोचा है मैं जीता तो जनता की मूलभूत सुविधाओं के लिए काम करुंगा। पानी-सीवर, नालियां ठीक करूंगा। हमारी विधानसभा में एक भी मोहल्ला क्लीनिक नहीं है, मैं जीता तो सबसे पहले मोहल्ला क्लीनिक खुलवाऊंगा। मल्टी स्पेशिएलिटी अस्पताल की जरूरत है, उसे पूरा करूंगा।मिनि स्टेडियम सहित बहुत सारी जरूरतें है, जिसे मैं पूरा करूंगा।
सवाल- महिलाओं को सभी पार्टियां कुछ न कुछ दे रही हैं तो क्या पुरुषों के लिए भी कोई स्कीम होगी? आजकल पुरुष भी फ्री ट्रांसपोर्ट स्कीम की मांग कर रहे हैं।
जवाब- छात्रों के लिए तो हम प्लान कर ही रहे हैं फ्री बस का और साथ ही मेट्रो में भी छात्रों को 50% सब्सिडी देने की बात हमने की है। हर वर्ग का ध्यान रखा जाएगा और जीते तो पुरुषों के लिए भी कुछ ऐसी स्कीम शुरू करने का सोच सकते हैं।