CAA पर शिरोमणि अकाली दल ने भी BJP से बनाई दूरी, दिल्ली चुनाव न लड़ने का ऐलान

Monday, Jan 20, 2020 - 08:36 PM (IST)

नेशनल डेस्कः शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने इस बार आठ फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। शिअद के वरिष्ठ नेता एवं राजौरी गार्डन से पार्टी के विधायक मंजिनदर एस सिरसा ने सोमवार को यहां संवाददाताओं से कहा,‘‘शिअद और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच काफी पुराने रिश्ते हैं लेकिन नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) पर सुखबीर बादल जी (पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष) के रूख के देखते हुए हमने इस बार चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। हम सीएए में सभी धर्मों के लोगों को शामिल किये जाने के पक्ष में हैं।''

सिरसा ने कहा,‘‘ भाजपा नेतृत्व चाहता था कि हम अपने रूख पर पुनर्विचार करें। इसलिए हमने अपने रूख में परिवर्तन करने के बजाय चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है।'' उन्होंने कहा,‘‘शिअद का यह भी मानना है कि राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) को लागू नहीं किया जाना चाहिए। हमने सीएए का स्वागत किया है लेकिन हमने कभी यह मांग नहीं की कि किसी भी धर्म को इस कानून से बाहर रखा जाए।''

उन्होंने कहा,‘‘ हम एनआरसी के भी खिलाफ हैं। हम चाहते हैं कि ऐसा कोई कानून नहीं होना चाहिए जो लोगों को कतारों में खड़ा करे और उनकी साख को साबित करना पड़े। यह एक महान राष्ट्र है जिसमें सांप्रदायिकता के लिए कोई स्थान नहीं है।'' गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा के लिए आठ फरवरी को चुनाव होने हैं और चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।

 

Yaspal

Advertising