अगर आप भी ईयरफोन का करते हैं ज्यादा इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान, एक गलती से इन तीनों लड़को की हुई मौत

Friday, Jul 24, 2020 - 12:46 PM (IST)

नई दिल्ली: अपने अक्सर अपने आसपास युवाओं को लगातार कानों में ईयरफोन लगाए हुए जरूर देखा होगा, शायद आप भी ऐसा करते होंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं ये ईयरफोन लगाकर बाईक चलाना या फिर रेलवे ट्रैक पर चलने से आपकी जान तक भी जा सकती है। हाल ही में इसकी ताजा उदाहरण बोड़ाकी रेलवे स्टेशन में देखी गई जहां ईयरफोन लगाकर यू-ट्यूब पर वीडियो देख रहे  तीन युवकों की मालगाड़ी से कटकर मौत हो गई। इनमें दो सगे भाई और एक उनका मित्र है। 

वीडियो देककर रहे थे तीनों युवक
दरअसल तीनों ईयरफोन लगाकर यू-ट्यूब पर वीडियो देखने लगे। इसी दौरान दनकौर की ओर से आ रही मालगाड़ी के चालक ने तीनों को ट्रैक पर बैठा देख लिया। उसने तेज सायरन बजाया, लेकिन कान में ईयरफोन लगे होने और तीनों का ध्यान मोबाइल में होने से वह न मालगाड़ी की लाइट देख पाए और न ही सायरन सुन पाए। जिसके बाद तीनों की मालगाड़ी से कटकर बेरमही से मौत हो गई।

तीनों के शवों का एक साथ अंतिम संस्कार 
इस हादसे के बाद ग्रामीणों ने बिना पुलिस कार्रवाई और पोस्टमार्टम के तीनों के शवों का एक साथ अंतिम संस्कार कर दिया। गांववालों का कहना है कि पहली बार गांव में एक साथ तीन चिताएं एक साथ जलाई गई। इस हादसे के बाद बोड़ाकी गांव में मातम का माहौल है। 

Anil dev

Advertising