दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने साधा यूपी सरकार पर निशाना, कहा- प्रदेश में कानून व्यवस्था बदहाल

Thursday, Sep 30, 2021 - 05:55 PM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश सरकार से कानपुर के व्यवसायी मनीष गुप्ता की गोरखपुर में हुई कथित हत्या की सीबीआई से जांच कराने और पीड़ित परिवार को पांच करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग की। आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता सिसोदिया ने कहा, “प्रदेश में जिस तरह से व्यापारियों की पुलिस द्वारा हत्या की जा रही है, इससे पता चलता है कि उत्तर प्रदेश कानून व्यवस्था के मामले में नहीं बल्कि खराब कानून व्यवस्था में नंबर एक है।”

सिसोदिया ने कहा, “उत्तर प्रदेश में व्यापारी सुरक्षित नहीं है। वह एक शहर से दूसरे शहर व्यापार करने आता है तो पुलिस की मिलीभगत से उसकी हत्या कर दी जाती है और डीएम और एसएसपी मामले को रफा दफा करने के लिए पीड़ित परिवार को धमकाते हैं।” उन्होंने कहा, “इस जघन्य हत्याकांड की योगी सरकार कभी निष्पक्ष जांच नहीं करा सकती, इसलिए इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए।”

Yaspal

Advertising