डेंगू ने फिर दी दिल्ली में दस्तक, अब तक 15 मामले आए सामने

Monday, May 28, 2018 - 06:07 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली में इस महीने डेंगू के तीन मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही इस मौसम में यहां इस रोगाणु वाहक बीमारी से प्रभावित लोगों की संख्या 15 हो गई है। नगर निगम की ओर से हाल ही में जारी रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है।  राष्ट्रीय राजधानी में 26 मई तक मलेरिया के 14 मामले सामने आए हैं , जिनमें से 10 इसी महीने के हैं।  रिपोर्ट के अनुसार डेंगू के 15 मामलों में से छह जनवरी में , तीन फरवरी में , एक मार्च में , दो अप्रैल में और तीन इस महीने मिले हैं। 

13 जनवरी तक नहीं आया कोई मामला सामने 
विषाणु वाहक मच्छरों से जनित इन बीमारियों के मामले मुख्य रूप से मध्य जुलाई से नवंबर अंत तक सामने आते हैं लेकिन इस बार यह समय मध्य दिसंबर तक बढ़ सकता है। इस विषाणु वाहक बीमारी का कोई मामला 13 जनवरी तक सामने नहीं आया था।  इस रिपोर्ट में बताया गया है कि मच्छरों के प्रजनन की जांच करने वाले जांचकर्ताओं ने पाया कि 26 मई तक दिल्ली के 19,205 घरों में मच्छर पनप रहे थे। रिपोर्ट में बताया गया , ‘‘ मच्छरों के पनपने की वजह से 24,084 कानूनी नोटिस दिए गए हैं और 1,730 मामलों में अभियोजन शुरू किए गए हैं। ’’  दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) के आयुक्त पी के गोयल ने पिछले महीने दिल्ली में मच्छरों से होने वाली बीमारियों के बचाव एवं रोकथाम के लिए परामर्श जारी किए थे।      

Anil dev

Advertising