दिल्ली में कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड, 24 घंटे में 660 नए केस आए सामने

Friday, May 22, 2020 - 01:30 PM (IST)

नई दिल्ली/डेस्क। दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के आंकड़ों में आज चौथी बार फिर से रिकॉर्ड तोड़ उछाल देखने को मिला है। महज 24 घंटों के अंदर 660 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। ये एक दिन में मिलने वाला कोरोना मामलों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा हैं। दिल्ली में इसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 12319 हो गई है। 

दिल्ली सरकार द्वारा जारी कि गए हेल्थ बुलेटिन में मरने वालों की संख्या में इजाफा दिखाया गया है। यहां पर 24 घंटों में कोरोना से 14 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद मरने वालों का आंकड़ा 208 पहुंच गया है।  



5800 से ज्यादा लोग हुए ठीक
राहत की बात ये है कि दिल्ली में कोरोना को मात देखर स्वस्थ होने वालों की संख्या 5897 पहुंच गई है। वही इस वक्त सक्रिय मामलों की संख्या 6214 है। दिल्ली में अब तक 16,0255 सैंपल की कोरोना जांच हो चुकी है।


2881 कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन में
वहीं कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों में कुल 1835 लोग भर्ती हैं। वहीं आईसीयू में 169 मरीज जबकि 27 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। कोविड हेल्थ केयर सेंटर में 95 लोग भर्ती हैं। वहीं कोविड केयर सेंटरों में 515 लोग भर्ती हैं। वहीं 2881 कोरोना संक्रमित जिनमें लक्षण दिखाई नहीं दिए और जिनकी हालत सामान्य है वो होम आइसोलेशन में हैं। वहीं 24 घंटे के अंदर कैट्स एंबुलेंस के लिए 188 कॉल आई है। वहीं हेल्पलाइन नंबर पर 952 कॉल रिसीव किए गए हैं।

Murari Sharan

Advertising