ALERT: लूज मोशन की दवाई से कोमा में पहुंचा बच्चा

Saturday, Jul 07, 2018 - 12:39 PM (IST)

नई दिल्ली: अगर आप भी डाक्टर की सलाह के बिना दवाई लेते हैं तो यह खबर आपके लिए है। मामला दिल्ली का है जहां 16 साल के एक बच्चे ने लूज मोशन में एक दवा खाई और वह कोमा में पहुंच गया। कई दिनों तक इलाज के बाद अब बच्चे की सेहत में सुधार हो रहा है लेकिन अब भी दवा के साइड इफेक्ट की वजह से वह पूरी तरह तंदरुस्त नहीं पाया है। डाक्टरों का कहना है कि बच्चे को पूरी तरह फिट होने अभी समय लगेगा। 

बेहोशी की स्थिति में बच्चे को लाया गया अस्पताल
जानकारी मुताबिक बच्चे को कई दिन से लूज मोशन हो रहा था। जिसके बाद दवा की दुकान से मेट्रोनिडाजोल दवा लेकर खाई। दवा खाते ही बच्चे की तबीयत खराब होने लगी और वह बेहोश हो गया। बेहोशी की स्थिति में बच्चे को अस्पताल लाया गया था, वह कोमा में चला गया। उसे तुरंत वेंटिलेटर पर लिया और आईसीयू में एडमिट किया गया। 

बच्चे ने लिया था 3-4 बार इस दवा का डोज
मामलें में डाक्टरों ने कहा कि जांच में इस बात का पता चला कि बच्चे ने 3-4 बार इस दवा का डोज लिया था जिसकी वजह से उसके ब्रेन में स्वेलिंग हुई और वह कोमा में चला गया। उन्होंने कहा कि मेट्रोनिडाजोल दवा का सॉल्ट नेम है। यह दवा कई ब्रांड से बाजार में है, लेकिन इसका साइड इफेक्ट काफी रेयर है। 

Anil dev

Advertising