दिल्ली विधानसभा में हंगामा, केजरीवाल का विराेध करने पर BJP विधायक को निकाला बाहर

Tuesday, Nov 15, 2016 - 04:21 PM (IST)

नई दिल्ली:  नोटबंदी के फैसले के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को विधानसभा का आपातकालीन सत्र बुलाया। इस दाैरान केजरीवाल ने कहा कि नाैट बैन से देश और दिल्ली के अंदर इमरजेंसी के हालात पैदा हो गए हैं। CM केजरीवाल ने सदन में नोट बंदी के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया और साथ ही इस फैसले की सुप्रीम कोर्ट के जज से जांच करवाने की मांग की।

मोदी मुर्दाबाद के लगे नारे
केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में कहा, हम लोग करप्शन के खिलाफ लड़ते लड़ते यहां तक आए हैं। करप्शन के खिलाफ कोई कदम उठाया जाएगा तो सबसे आगे हम होंगे। स्वच्छ भारत अभियान पर हम झाड़ू लेकर निकले, योगा डे पर चटाई लेकर निकले, सर्जिकल स्ट्राइक पर बधाई दी। लेकिन ये कैसा फैसला किया है। 2000 हज़ार के नोट लेकर आ गए। इससे काला धन कैसे खत्म होगा ये समझ में नहीं आ रहा। इसके बाद दिल्ली विधानसभा में मोदी मुर्दाबाद के नारे भी लगे। इसके बाद दिल्ली विधानसभा से मार्शलों ने बीजेपी नेता विजेंदर गुप्ता को दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल का विरोध करने पर बाहर कर दिया।

जानें विधानसभा में क्या बाेले केजरीवाल

- अडानी ने फर्जी बिल बनाकर 5468 करोड़ रुपए देश के बाहर भेजे।
- जनार्दन रेड्डी के पास 2000 के नोट कहां से पहुंच गए, उनके घर छापा क्यों नहीं पड़ रहा।
- नोटबंदी से दिल्ली में दहशत है, शादियां टूट रही हैं।
- मोदी सरकार की गरीबों से दुश्मनी, मोदी के दोस्त हैं अमीर लोग।
- नोट ना मिलने से लोग खुदकुशी कर रहे हैं।
- विजय माल्या तो 8000 करोड़ लेकर भगा दिया और 2.5 लाख जमा करने वालों को धमका रहे हैं।

Advertising