दिल्लीः CISF ने लालकिला मेट्रो स्टेशन से पकड़ी 58 लाख रुपए की नकदी, आयकर विभाग कर रहा मामले की जांच

Tuesday, Oct 26, 2021 - 08:18 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली में एक मेट्रो स्टेशन पर सीआईएसफ के अधिकारियों ने हाल में 36 वर्षीय एक व्यक्ति को कथित तौर पर अनाधिकृत तरीके से 58 लाख रुपये की नकद राशि ले जाने के मामले में पकड़ा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यह घटना लाल किला स्टेशन पर 23 अक्टूबर को हुई। एक प्लास्टिक फैक्टरी में काम करनेवाले एक स्थानीय व्यक्ति राजू रंजन के थैले से यह राशि बरामद हुई। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने राशि जब्त कर व्यक्ति को हिरासत में ले लिया और इसकी सूचना आयकर अधिकारियों को दी।


सीआईएसएफ अधिकारी ने बताया कि आयकर अधिकारियों ने चंडीगढ़ में रहनेवाले और प्लास्टिक फैक्टरी के मालिक अशोक बंसल को फोन करने से पहले व्यक्ति से पूछताछ की। मालिक अपने कर्मचारी के जरिए इतनी बड़ी राशि थैले में रखकर ले जाने के संबंध में संतोषजनक जवाब देने में ‘नाकामयाब' रहा, जिसके बाद विभाग ने राशि जब्त कर ली। आयकर विभाग मामले की जांच कर रहा है।

 

Yaspal

Advertising