केजरीवाल पर भारी पड़ा शनि, आगे और संकट

Thursday, Apr 13, 2017 - 06:04 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जन्म कुंडली में चंद्रमा से आठवें भाव में आया शनि उन पर सियासी रूप से भारी पड़ रहा है। शनि का ये गोचर 27 जनवरी को शुरू हुआ था और शनि 30 महीने एक राशि में रहता है। शनि की ढैय्या शुरू होते ही केजरीवाल को पंजाब में हार का मुंह देखना पड़ा, जबकि अब दिल्ली की राजौरी गार्डन सीट पर आम आदमी पार्टी की जमानत जब्त होने का कारण भी शनि की ढैय्या को ही माना जा रहा है। ज्योतिष का ज्ञान रखने वालों का मानना है कि 23 अप्रैल को होने वाले एमसीडी चुनाव में शनि देव अपना असर दिखाएंगे और अाम अादमी पार्टी को एमसीडी चुनाव में भी उम्मीद के मुताबिक नतीजे नहीं मिलेंगे। 

ज्योतिष की बैवसाइट एस्ट्रोसेज पर उपलब्ध डाटा के मुताबिक, केजरीवाल का जन्म 16 अगस्त 1968 को रात पौने 12 बजे के करीब हिसार में हुआ है और उनकी कुडली में चंद्रमा वृषभ राशि में है व शनि इस समय वृषभ राशि से आठवें भाव में गौचर कर रहा है।केजरीवाल की कुंडली में इस समय गुरू की महादशा के मध्य चंद्रमा की अंतरदशा चल रही है, जो कल समाप्त हो जाएगी। लेकिन इसके बाद उनकी कुंडली में गुरू के मध्य मंगल की अंतरदशा शुरू हो जाएगी। मंगल केजरीवाल की कुंडली में आठवें और बाहरवें भाव का स्वामी है व कुंडली में मंगल नीच राशि में बैठा है। लिहाजा ये अंतरदशा भी केजरीवाल के लिए अच्छी नहीं रहने वाली। 

Advertising