दिल्ली: अब मंगोलपुरी और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में चला बुलडोजर...भारी सुरक्षा बल तैनात

Tuesday, May 10, 2022 - 11:49 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली में बुलडोजर का एक्शन जारी है। दिल्ली नगर निगम ने मंगलवार को मंगोलपुरी और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इलाके में MCD के दस्ते के साथ भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं। वहीं मंगोलपुरी में आप विधायक मुकेश अहलावत बुलडोजर के सामने लेट गए। पुलिस ने उनको जबरदस्ती वहां से हटाया और अपनी हिरासत में ले लिया।

 

वहीं न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में बुलडोजर चलाने से पहले एमसीडी ने लोगों से अवैध निर्माणों पर रखे सामान को हटाने के लिए कहा। MCD के असिस्टेंट सेक्टर ऑफिसर दीपक ने बताया कि मंगोलपुरी में 50 दुकानों को कार्रवाई के लिए चिन्हित किया गया था। 70% लोगों ने अपने सामान को खुद ही हटा लिया था। वहीं, 30% दुकानों पर बुलडोजर से कार्रवाई की गई।

 

शाहीनबाग में हुआ बवाल
बता दें कि इससे पहले सोमवार को शाहीनबाग में अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान चलाया गया था। इसको लेकर काफी बवाल हुआ था। लोगों के विरोध प्रदर्शन और हंगामे के चलते MCD को वापस लौटना पड़ा था।

Seema Sharma

Advertising