Delhi Budget 2025: सीएम रेखा गुप्ता की झुग्गीवासियों से खास मुलाकात, बजट के लिए मांगे सुझाव

punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 11:25 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को अपने आवास पर 'जन मिलन समारोह' का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए और मुख्यमंत्री से मुलाकात की। नागरिकों और समर्थकों ने उन्हें गुलदस्ते भेंट किए और कार्यक्रम के दौरान उनसे चर्चा की। इस आयोजन का उद्देश्य मुख्यमंत्री से सीधे संपर्क स्थापित करना और लोगों के विचार जानना था।

झुग्गीवासियों से की मुलाकात-

सीएम गुप्ता ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी के आरके पुरम विधानसभा क्षेत्र में झुग्गीवासियों से मुलाकात की और उनसे दिल्ली बजट 2025-26 के लिए सुझाव मांगे। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार जनता से सुझाव लेकर बजट तैयार कर रही है। गुप्ता ने वसंत विहार में भंवर सिंह कैंप का भी दौरा किया और वहां महिलाओं से बातचीत की।

PunjabKesari

सीएम ने कहा-

मुख्यमंत्री ने कहा, "हमारा उद्देश्य दिल्ली बजट के लिए जनता से सुझाव लेना है।" उन्होंने व्यापारियों और व्यापार संगठनों के साथ भी एक संवादात्मक सत्र आयोजित किया, जिसमें व्यापार समुदाय ने अपनी समस्याओं को साझा किया। इस सत्र में व्यापारियों ने बुनियादी ढांचे की खामियों, अव्यवहारिक नीतियों और नौकरशाही की समस्याओं को उठाया। मुख्यमंत्री ने इन मुद्दों को गंभीरता से लिया और सरकार की योजनाओं का खाका तैयार किया।

गुप्ता ने यह भी बताया कि दिल्ली बजट 2025-26 24 से 26 मार्च के बीच पेश किए जाने की उम्मीद है। उनका लक्ष्य एक ऐसा बजट पेश करना है जो दिल्ली को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "विकसित दिल्ली" के दृष्टिकोण के करीब लाए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News