सिब्बल का मोदी सरकार पर हमला, कहा- किसान आंदोलन को तोड़ने के लिए रचे जा रहे हैं षड्यंत्र

Saturday, Jan 30, 2021 - 03:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली बॉर्डर पर एक बार फिर कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जोर पकड़ता जा रहा है। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बिना इजाजत के कोई लाल किले में नहीं पहुंच सकता। वे लोग सीधा लाल किला चले गए और वो लोग खुद कह रहे हैं कि हमें किसी ने नहीं रोका। उन्होंने कहा कि आंदोलन को तोडऩे के लिए कई षड्यंत्र रचे जा रहे हैं। 


सिंघू, गाजीपुर और टीकरी बॉर्डर पर इंटरनेट सेवाएं निलंबित कीं 
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सिंघू, गाजीपुर और टीकरी बॉर्डर पर इंटरनेट सेवाएं अस्थायी तौर पर बंद कर दी हैं। यह जानकारी शनिवार को एक अधिकारी ने दी। दिल्ली की इन सीमाओं पर किसान केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि दिल्ली की तीन सीमाओं के अलावा इनसे लगे इलाकों में भी 29 जनवरी रात 11 बजे से 31 जनवरी रात 11 बजे तक इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी। गौरतलब है कि 26 जनवरी को भी दिल्ली के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं अस्थायी तौर पर बंद कर दी गई थीं। गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा की घटना होने पर यह कदम उठाया गया था।

 

Anil dev

Advertising