Delhi Blast: PM मोदी ने की CCS की अहम बैठक, कहा- 'दोषी आतंकियों का सिंडिकेट करेंगे खत्म'
punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 08:56 PM (IST)
नेशनल डेस्क : राजधानी दिल्ली में सोमवार को हुए भीषण कार ब्लास्ट मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को नई दिल्ली में एक उच्च-स्तरीय समीक्षा की। प्रधानमंत्री ने इस दौरान सुरक्षा पर कैबिनेट कमेटी (CCS) की अहम बैठक की, जहां उन्होंने ब्लास्ट के दोषी आतंकियों के सिंडिकेट को जड़ से खत्म करने का दृढ़ संकल्प लिया।
CCS में आतंक पर चर्चा, कैबिनेट में श्रद्धांजलि
सीसीएस की बैठक के तत्काल बाद, केंद्रीय कैबिनेट की भी बैठक प्रधानमंत्री आवास पर आयोजित की गई। कैबिनेट की बैठक में मुख्य रूप से लाल किला ब्लास्ट पर चर्चा की गई। प्रधानमंत्री मोदी ने टीम के साथ मिलकर दिल्ली ब्लास्ट में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा।
टेरर मॉड्यूल को ध्वस्त करने की रणनीति पर मंथन
कैबिनेट की बैठक में लाल किला ब्लास्ट और उससे जुड़े आतंकियों की धर-पकड़ की रणनीति पर गहन बातचीत हुई। यह आतंकी मॉड्यूल अंतर्राज्यीय (Interstate) होने के कारण, सुरक्षा के कड़े इंतजामों और इस नेक्सस से जुड़े लोगों की तत्काल गिरफ्तारी को लेकर विशेष चर्चा की गई। कैबिनेट ने बैठक के बाद स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि "हमले के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।" सरकार ने इस आतंकी साजिश के पीछे की पूरी कड़ी को ध्वस्त करने की प्रतिबद्धता जताई है।
