मुझे तलाशते हुए बदमाश बेडरुम तक घुसे थे: मनोज तिवारी

punjabkesari.in Monday, May 01, 2017 - 01:56 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने घर पर हमले के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में तिवारी ने कहा कि मुझे तलाशते हुए बदमाश बेडरुम तक घुसे थे। मेरे घर में हमला सुनियोजित था। उन्होंने कहा कि मुझपर हमले की कोशिश हुई थी। तिवारी ने कहा कि मुझे मारने या डराने की साजिश थी और सभी बदमाश ट्रक से आए थे। सांसद का दावा है कि हमला करने वाले लोग पूरी तैयारी से आए थे । कुछ अन्य बीजेपी नेताओं ने भी पुलिस पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया है। वहीं खबरें अब यह भी रही हैं कि इस घटना को लेकर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मनोज तिवारी से फोन पर बात की है। 

भाजपा सांसद मनोज तिवारी के घर में ‘तोडफ़ोड़’
आपको बतां दे कि सांसद मनोज तिवारी के घर में घुसने और उनके स्टाफ के दो सदस्यों की पिटाई करने के आरोप में आज दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।  आपस में भाई ये दोनों व्यक्ति अपनी कार में जा रहे थे तभी लुटियन दिल्ली में कल देर रात करीब डेढ़ बजे सांसद के घर के बाहर तिवारी के एक स्टाफ द्वारा चलाई जा रही एक गाड़ी से उनकी कार टकरा गई।  तिवारी के सहयोगी ने कहा कि भाइयों ने अपने दोस्तों को फोन करके वहां बुला लिया। वह टैंपो में हथियार और छडिय़ां लेकर पहुंचे और सांसद के स्टाफ की पिटाई कर दी।  पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वे लोगों के प्रवेश के लिए बने द्वार से उनके घर में घुसे और परिसर में तोडफ़ोड़ करने की कोशिश की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News