लोकसभा चुनाव में BJP का बेड़ापार लगाएगी ‘तिकड़ी’

Thursday, Oct 25, 2018 - 04:05 PM (IST)

नई दिल्ली(निशांत राघव): दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर फिर से कमल खिलाने के लिए भाजपा जी जान से जुटी है। पार्टी किसी तरह की कोई कसर नहीं छोडऩा चाहती। इसके मद्देनजर पार्टी ने प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं की तिकड़ी को कमान सौंपी है। यह तिकड़ी कोई अन्य नहीं बल्कि पार्टी के तीनों प्रदेश महामंत्री कुलजीत चहल, राजेश भाटिया व रविंद्र गुप्ता हैं। जिनके पास पहले से ही प्रदेश के चौदह जिलों का प्रभार है। इन तीनों नेताओं के माध्यम से पार्टी चाहती है कि विकास से जुड़ी समस्याओं को दुरुस्त कराने के जरिए निगम औरा पार्टी के बीच सामंजस्य और मजबूत बनाया जाए। ताकि लोगों में भाजपा के प्रति विश्वास पक्का हो। 

बैठक में कुछ लोगों को तय किए गए नामों को लेकर थी आपत्ति 
पार्टी की ओर से इन तीनों नेताओं को जिस बैठक में जिम्मेदारी सौंपी गई वह काफी हंगामेदार रही। बताया जाता है कि पार्टी की बैठक में कुछ लोगों को तय किए गए नामों को लेकर भी आपत्ति थी। बहरहाल संगठन महामंत्री के हस्तक्षेप के बाद अंतिम निर्णय लिया जा सका। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक लोकसभा चुनाव से पूर्व पार्टी की दिल्ली में स्थिति को मजबूत करने के लिए पूर्वी दिल्ली की कमान कुलजीत सिंह चहल को दी है, दक्षिणी दिल्ली के लिए राजेश भाटिया और उत्तरी दिल्ली की जिम्मेदारी रविंद्र गुप्ता को दी गई है। 

Anil dev

Advertising