दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने की भाजपा, कांग्रेस की निंदा

Saturday, Dec 15, 2018 - 11:08 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने शनिवार को सदन की पहली बैठक के रजत जयंती समारोह का बहिष्कार करने पर भाजपा और कांग्रेस की ङ्क्षनदा की और कहा कि उन्होंने दिल्ली की जनता का अपमान किया है। गोयल ने सवाल किया कि भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के कार्यक्रम में शामिल नहीं होने का क्या कारण है। आडवाणी को समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया था।

दिल्ली विधानसभा की 14 दिसंबर 1993 को पहली बैठक के 25 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए गोयल ने दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता के समारोह के बहिष्कार की घोषणा के लिए संवाददाता सम्मेलन आयोजित करने की निंदा की।

गोयल ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री संसद को मंदिर कहते हें। यह (दिल्ली विधानसभा) शिवङ्क्षलग है। विजेंद्र गुप्ता दिल्ली विधानसभा की मेज पर खड़े हुए थे... (और) वह विधानसभा की गरिमा बनाए रखने की बात कर रहे हैं।’’ गुप्ता ने जून 2016 में विपक्ष की आवाज ‘‘दबाने’’ के विरोध में विधानसभा की मेज के ऊपर खड़े होकर हंगामा किया था।

Yaspal

Advertising