दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का जल्द हो सकता है ऐलान, EC ने बुलाई समीक्षा बैठक

Thursday, Dec 26, 2019 - 10:32 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। इसी बीच चुनाव आयोग ने चुनाव तैयारियों में जुटी दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी को आखिरी समीक्षा बैठक के लिए बुलाया है। माना जा रहा है कि आज चुनावों की तारीखों का ऐलान हो सकता है। 

समीक्षा बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त दोनों चुनाव आयुक्त और दिल्ली के चुनाव अधिकारी शामिल होंगे। सूत्रों के अनुसार चुनाव के दौरान तैनात होने वाली सभी आयकर विभाग की टीम, आबकारी विभाग की टीम, पुलिस की टीम का गठऩ हो चुका है। कुछ टीमों ने अपने कंट्रोल रूम भी तैयार कर लिए है। 

चुनाव प्रचार पर नजर रखने के लिए मीडिया मॉनिटरिंग टीम का भी गठन किया जा चुका है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर चुनाव प्रचार की निगरानी के लिए भी दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने टीम का गठन कर लिया है। दरअसल दिल्ली में विधानसभा चुनाव के बाद अगली सरकार का गठन 15 फरवरी 2020 तक करना है। आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने 14 फरवरी 2013 को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। 


 

vasudha

Advertising