केजरीवाल का BJP को जवाब, कहा-‘जनता तय करे, मैं उनका बेटा हूं या आतंकवादी’

Thursday, Jan 30, 2020 - 03:33 PM (IST)

नई दिल्ली:  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह यह निर्णय दिल्ली की जनता पर छोड़ते हैं कि वह उन्हें अपना बेटा मानते हैं, भाई मानते हैं या फिर आतंकवादी समझते हैं। केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ ये निर्णय आज मैं आप पर छोड़ता हूँ कि मैं आपका बेटा हूं, भाई हूं या आतंकवादी।'' एक भाजपा नेता द्वारा एक चुनावी रैली में केजरीवाल को कथित तौर पर ‘आतंकवादी' कहे जाने के बाद आप के राष्ट्रीय संयोजक ने यह प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने अपना जीवन देश की सेवा में लगाया है।'' 

प्रवेश वर्मा के बयान पर केजरीवाल ने दुख जताते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, कि वो मुझे भाई मानते हैं, बेटा या आतंकवादी। मुझे देश को ठीक करना था इसलिए मैंने अपनी जान दांव पर लगाई।  उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने अपना जीवन देश की सेवा में लगाया है।'' केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने मधुमेह का रोगी होने के बाद भी भ्रष्टाचार के खिलाफ भूख हड़ताल की। उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे मधुमेह है। मैं एक दिन में चार बार इन्सुलिन लेता हूं। अगर मुधमेह से ग्रसित एक व्यक्ति इन्सुलिन लेता है और 3-4 घंटे कुछ न ले तो वह बेहोश हो सकता है, यहां तक कि मर सकता है। इस स्थिति में भी भ्रष्टाचार के खिलाफ मैंने दो बार भूख हड़ताल की, एक बार 15 दिन और दूसरी बार 10 दिन तक।'' 



BJP सांसद ने CM केजरीवाल को बताया आतंकी
आपको बतां दे कि आम आदमी पार्टी (आप) पर लगातार हमले कर रहे पश्चिमी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रवेश वर्मा ने बुधवार को अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन्हें आतंकी और नक्सली बताया था। वर्मा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने कहा है कि जिस तरह नक्सली और आतंकी सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं वहीं काम दिल्ली के मुख्यमंत्री भी कर रहे हैं । 

Anil dev

Advertising