delhi assembly election: केजरीवाल की शाह को बहस करने की चुनौती, कहा- मैदान छोड़कर ना भागें

Wednesday, Feb 05, 2020 - 02:51 PM (IST)

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कांफ्रेस के दौरान कहा कि मैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ खुले मैदान में बहस करने की चुनौती देता हूं। अमित शाह खुद आयें, कोई कार्यकर्ता ना भेजें, कार्यकर्ता के नाम पर खुद मैदान छोड़कर ना भागें। केजरीवाल ने कहा कि भाजपा ने अभी तक सीएम का चेहरा नहीं बताया।



उन्होंने कहा कि  अमित शाह कहते है कि जनता उनके नाम पर वोट दें, वो सीएम का चेहरा तय करेंगे। सीएम कौन बनेगा इसका फैसला तो दिल्ली की जनता तय करेगी, अमित शाह नहीं।इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा क िजो भी दिल्ली में हिंसा करेगा उसको कड़ी से कड़ी सजा हो। वो किसी भी पार्टी का हो उसे कड़ी से कड़ी सज़ा होनी चाहिए। अगर वो आम आदमी पार्टी से है तो उसको दोगुनी सजा दो।


पहले भी दी थी भाजपा को अपना सीएम उम्मीदवार घोषित करने की चुनौती
इससे पहले केजरीवाल ने भाजपा को बुधवार दोपहर एक बजे तक मुख्यमंत्री पद के लिए उसके उम्मीदवार के नाम की घोषणा करने की चुनौती दी और कहा था कि वह उनके साथ सार्वजनिक तौर पर बहस करने के लिए तैयार हैं। केजरीवाल ने कहा था कि मुख्यमंत्री उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं कर भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री अमित शाह दिल्ली के लोगों से ब्लैंक चेक मांग रहे हैं । मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को पार्टी का घोषणापत्र जारी करने के बाद कहा था कि अगर भाजपा ऐसा नहीं करती है तो वह अगले कदम की घोषणा करने के लिए प्रेस से मिलेंगे। उन्होंने संवाददताओं से कहा, दिल्लीवासी चाहते हैं कि भाजपा अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा करे। यदि भाजपा कल दोपहर एक बजे तक मुख्यमंत्री पद के अपने उम्मीदवार की घोषणा कर देती है तो मैं उनके साथ सार्वजनिक रूप से बहस करने के लिए तैयार हूं। 

Anil dev

Advertising