Delhi Assembly Budget 2025: खीर समारोह से शुरू हुआ सत्र, कुछ समय में शुरु होगी सदन की कार्यवाही

punjabkesari.in Monday, Mar 24, 2025 - 11:22 AM (IST)

नेशनल डेस्क : दिल्ली विधानसभा का पांच दिवसीय बजट सत्र सोमवार को एक खास 'खीर' समारोह के साथ शुरू हुआ। इस मौके पर मौजूद बीजेपी नेताओं ने कहा कि "मिठास प्रगति का प्रतीक है"। इस समारोह में विभिन्न पृष्ठभूमि के लोग, जैसे व्यापारी, ऑटो चालक, और दलित भाई-बहन एक साथ खीर खा रहे थे, जो एकजुटता का प्रतीक था।

26 साल दिल्ली में बीजेपी सरकार का बजट-

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जो वित्त विभाग की जिम्मेदारी संभाल रही हैं, 26 साल बाद दिल्ली में बीजेपी सरकार का पहला बजट पेश करेंगी। इस मौके पर मंत्री कपिल मिश्रा ने बजट सत्र के ऐतिहासिक महत्व पर जोर दिया और कहा कि बजट अगले दिन पेश किया जाएगा।

PunjabKesari

भाजपा नेताओं ने दी शुभकामनाएं-

बीजेपी नेता सतीश उपाध्याय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को शुभकामनाएं दीं और बताया कि इस बजट में दिल्ली के विभिन्न वर्गों की आवाज़ को शामिल किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि सीएम गुप्ता ने महिलाओं, युवाओं, व्यवसायियों और कॉलोनियों के निवासियों से मिलकर उनके सुझाव एकत्र किए हैं, जिससे यह बजट समावेशी और सभी वर्गों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। उपाध्याय ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी समावेशी प्रगति के लिए प्रतिबद्ध है और यह बजट दिल्ली के विकास को गति देगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News