विधानसभा में कम उपस्थिति को लेकर फंसे केजरीवाल, हाईकोर्ट पहुंचे कपिल मिश्रा

Monday, Jun 11, 2018 - 12:24 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली विधानसभा में कम उपस्थिति को लेकर मुसीबत में फंसते हुए दिखाई दे रहे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कपिल मिश्रा ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। कपिल मिश्रा ने कोर्ट में याचिका दायर करके कहा था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विधानसभा में बहुत कम आते हैं, सदन में उनकी उपस्थिति सिर्फ 10 फीसदी ही है। माना जा रहा है कि कोर्ट इस पर मंगलवार को सुनवाई कर सकता है।


कपिल मिश्रा ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया है कि उनकी उपस्थिति दिल्ली विधानसभा में 10 फीसद से भी कम है। इस बात की जानकारी कपिल मिश्रा ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके दी थी। वहीं, कपिल के मुताबिक, दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने के मुद्दे पर केजरीवाल दिल्ली की जनता को गुमराह कर रहे हैं। वह मात्र दो घंटे ही विधानसभा की कार्यवाही के दौरान उपस्थित रहे।  ऐसा पहली बार हो रहा है जब किसी विधायक ने मुख्यमंत्री को लेकर इस प्रकार की शिकायत दर्ज करवाई है।   
 

 

Anil dev

Advertising