भरी सभा CM केजरीवाल ने लगाई अफसर को लताड़, वीडियो हुआ वायरल

Thursday, Jul 26, 2018 - 05:37 PM (IST)

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में दुकानों के बाद अब इंडस्ट्री पर सीलिंग का खतरा मंडरा रहा है। इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज आनंद पर्वत ट्रांजिट कैंप का निरीक्षण किया जहां उन्होंने पाई गई लापरवाहियों को लेकर संबंधित अधिकारियों को लताड़ लगाई। इस मामलें का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में आप देख सकते हैं जनता के बीच 'सीधे संवाद' के बीच लोगों ने केजरीवाल से अफसरों पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाया, जिसके बाद भरी सभा में केजरीवाल ने अफसरों को डांटा। 



दिल्ली-एनसीआर में मूसलाधार बारिश से लोग बेहाल
वहीं राष्ट्रीय राजधानी में रात से जारी बारिश के कारण जगह-जगह हुए जलभराव से शहर के कई स्थानों पर यातायात बाधित हुआ है। सड़कों पर पानी भरने से ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है। दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में कई सड़कों पर घुटनों तक पानी भरने से ऑफिस आने-जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली यातायात पुलिस ने कुछ खास मार्ग से बचने का निर्देश दिया है। बारिश से विशेषकर स्कूली बसों के नहीं आने या काफी देर से आने की वजह से बच्चों और अभिभावकों को खासी परेशानी हुई। भारी बारिश और सड़कों पर पानी जमा हो जाने की वजह से यातायात पुलिस को ट्रैफिक नियंत्रण करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। 

Anil dev

Advertising