अगर केजरीवाल भ्रष्टाचारी है तो दुनिया में कोई ईमानदार नहीं: सीएम केजरीवाल

Saturday, Apr 15, 2023 - 12:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सीबीआई, ईडी ने आबकारी नीति मामले में अदालत में झूठे हलफनामे दायर किए, वे मनीष सिसोदिया और मेरे खिलाफ गवाही देने के लिए लोगों को प्रताड़ित कर रही हैं।  CBI की ओर से जारी समन पर केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि CBI सारे काम छोड़कर दिल्ली शराब मामले में लगी हुई है। जबरन फंसाने की साजिश रची जा रही है. झूठ बोलकर मनीष सिसोदिया को फंसाया गया है। 

उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोई शराब घोटाला नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर केजरीवाल भ्रष्टाचारी है तो दुनिया में कोई ईमानदार नहीं।  ईडी, सीबीआई ने 100 करोड़ रुपये की घूस लेने का आरोप लगाया। उन्होंने 400 से अधिक छापे मारे, लेकिन यह राशि नहीं मिली।  दोनों जांच एजेंसियों ने कोर्ट को गुमराह किया है। पिछले 75 वर्षों में किसी भी पार्टी को ‘आप' की तरह निशाना नहीं बनाया गया; हमने लोगों में अच्छी शिक्षा की उम्मीद जताई है, वे इस उम्मीद को खत्म करना चाहते हैं। मैंने दिल्ली विधानसभा में जिस दिन भ्रष्टाचार के खिलाफ बोला था, उसी दिन मैं जान गया था कि अगला नंबर मेरा होगा।

Anu Malhotra

Advertising