दिल्ली- 13 अक्तूबर को खुल रहा अक्षरधाम मंदिर, दर्शनों के लिए रखना होगा इन बातों का ध्यान

Monday, Oct 05, 2020 - 11:05 AM (IST)

नेशनल डेस्कः कोरोना संकट के चलते देशभर के सभी मंदिर बंद थे। देश अब अनलॉक की तरफ बढ़ रहा और धीरे-धीरे नियम-कायदों के साथ मंदिर भी खुल रहे हैं। वहीं खबर है कि सरकार ने आदेश के बाद 13 अक्तूबर से अक्षरधाम मंदिर फिर से खोलने की तैयारी है, हालांकि प्रदर्शनी हॉल बंद रहेगा लेकिन भक्तों के लिए म्यूजिकल फाउंटेन खुला रहेगा। शाम 5 बजे से 7 बजे के बीच सीमित संख्या में लोगों को प्रवेश दिया जाएगा। गृह मंत्रालय ने देश में अनलॉक-5 के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

 

नए दिशा-निर्देशों के तहत केंद्र ने 15 अक्तूबर 2020 के बाद कंटनमेंट जोन को छोड़कर अन्य स्थानों से 100 लोगों तक की गैदरिंग के साथ धार्मिक समारोहों की अनुमति दी है। इसके साथ ही बंद स्थानों में 200 व्यक्तियों की क्षमता वाले स्थान पर अधिकतम 50% की अनुमति दी जाएगी। कोरोना नियमों के तहत फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखना, थर्मल स्कैनिंग और हैंड वाश या सैनिटाइजर का उपयोग जरूरी होगा। मंदिर में प्रवेश के समय भी इन बातों का ध्यान रखना होगा।

Seema Sharma

Advertising