प्रदूषण का कहर जारी: सातवें दिन भी दिल्ली की हवा ‘बेहद खराब', AQI 400 तक पहुंचा

Tuesday, Dec 10, 2019 - 01:54 PM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सातवें दिन भी ‘बेहद खराब' श्रेणी में रही क्योंकि ठंडे मौसम और हवा की गति कम होने से प्रदूषण तत्वों का बिखराव नहीं हो पा रहा है। वायु गुणवत्ता शहर में सुबह पौने नौ बजे 356 दर्ज की गई। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता 400 तक पहुंच गई। ग्रेटर नोएडा, गुड़गांव और नोएडा में वायु गुणवत्त क्रमश: 387,326,382 दर्ज किया गया। दिल्ली में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और आर्द्रता स्तर 66 फीसदी दर्ज किया गया।

वहीं इससे पहले सोमवार को भी दिल्लीवासियों को जहरीली हवा से राहत नहीं मिली। सोमवार को गाजियाबाद की वायु गुणवत्ता 404 दर्ज की गई। ग्रेटर नोएडा, गुड़गांव और नोएडा में वायु गुणवत्ता क्रमश: 377, 341 और 390 दर्ज की गई। दिल्ली में करणी सिंह शूटिंग क्षेत्र में 391 और इसके बाद जहांगीरपुरी, बवाना और जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में वायु गुणवत्ता 388 दर्ज की गई।

ऐसे जाने AQI

  • 0-50 श्रेणी में ‘खराब'
  • 51-100 में ‘संतोषजनक'
  • 101-300 में ‘मध्यम'
  • 201-300 में ‘खराब'
  • 301-400 में ‘बेहद खराब'
  • 401-500 में ‘गंभीर' माना जाता है।
  • 500 से ऊपर ‘अति गंभीर' श्रेणी में मानी जाती है।

Seema Sharma

Advertising