फिलहाल दिल्ली की हवा साफ, 5 अक्तूबर को एयर क्वालिटी गिरने की आशंका

Thursday, Oct 03, 2019 - 11:09 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बुधवार को ‘संतोषजनक' श्रेणी पर रही लेकिन हवा का रुख शुक्रवार को उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर होने जा रहा है जिससे हवा की गुणवत्ता गिरकर ‘मध्यम' श्रेणी पर आने की आशंका है। पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी हवाएं पश्चिमी क्षेत्र से धूल और धुआं लाती हैं जो पड़ोसी राज्य पंजाब, हरियाणा में फसल की कटाई के बाद बचे हुए अवशेषों को जलाने से निकलता है। केन्द्र संचालित ‘एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकॉस्टिंग एंड रिसर्च (सफर) ने कहा कि हवा की दिशा में परिवर्तन हो भी जाए तो भी दिल्ली के वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) पर कम से कम एक सप्ताह तक कोई खास असर नहीं होगा।

 

केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) और सफर ने बुधवार को शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘संतोषजनक' श्रेणी में क्रमश: 90 और 71 दर्ज किया। सफर ने बताया कि दिल्ली में 5 अक्तूबर तक वायु गुणवत्ता ‘मध्यम' श्रेणी तक पहुंचने का अनुमान है। यह हवा की दिशा पूर्व से उत्तर और उत्तर पश्चिम की ओर बदलने के कारण है।

Seema Sharma

Advertising